जिंदा मुर्गे और मछलियों का लालच…फिर दमोह की ब्यारमा नदी में ऐसे जाल में फंसा 12 फुट लंब मगरमच्छ

मध्य प्रदेश :  दमोह जिले की ब्यारमा नदी में आतंक मचा रहे एक आदमखोर मगरमच्छ को आखिरकार पकड़ लिया गया है. वन विभाग ने करीब 12 फुट लंबे इस मगरमच्छ को एक पिंजरे में लालच देकर फंसाया. बता दें कि नोट क्षेत्र के हटरी गांव इस नदी में मगरमच्छों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई थी.

आपको बता दे कि कुछ दिन कि कुछ दिन पहले ही सावन के पहले दिन स्नान करने गई एक महिला को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया था. इस घटना के बाद से ग्रामीण आक्रोश में थे. इसके बाद से ही वन विभाग कार्यवाही का दबाव बढ़ गया था.

जानकारी के अनुसार, वन विभाग ने स्थानीय मछुआरों की मदद से ट्रैप लगाया था. इसके तहत नदी के आसपास के एरिया में पिंजरे लगाए गए थे. इसमें वन विभाग ने जिंदा मुर्गे और मछलियां रखी थी, जिससे की मगरमच्छ लालच में आकर पिंजरे में फंस जाए.

वन विभाग ने 5 दिनों के अंदर दो मगरमच्छ पकड़े हैं. इन दोनों को ही भोपाल के वन विहार में भेजा जा रहा है. फिलहाल इस आदमखोर मगरमच्छ के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने कुछ राहत की सांस ली है.

You May Also Like

More From Author