अमेठी में विरोध करने वाले ग्रामीणों पर कार्रवाई: कोटे की दुकान को लेकर था विवाद,पुलिस ने 40 लोगों पर लिया एक्शन

यूपी : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के शेखपुर भंडरा ग्राम पंचायत में सरकारी राशन दुकान के लिए स्थाई भवन बनाने के लिए चिन्हित जगह को लेकर विरोध शुरू हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा राशन दुकान भवन बनाने का विरोध किया जा रहा है. इस मामले में बाजार शुक्ल पुलिस ने 40 लोगों पर शांति भंग करने की धाराओं में केस दर्ज किया है.

दरअसल, बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुर भंड़रा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान कैसर जहां ने सरकारी कोटे की राशन की स्थाई दुकान अन्नपूर्णा भवन बनाने का प्रस्ताव प्रशासन को दिया था. प्रशासन की राजस्व टीम ने पहुंचकर ग्राम शेखपुर में सरकारी भूमि गाटा संख्या 80 को चिन्हित करते हुए अन्नपूर्णा भवन के निर्माण हेतु विकास विभाग को जिम्मेदारी सौंप दी थी.

यहां पर सरकारी राशन की दुकान बीबी फातिमा स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाया जाता है. इसे लेकर ग्राम प्रधान पद के भावी प्रत्याशी मोहम्मद हसीब द्वारा विरोध किया जा रहा था. मोहम्मद हसीब का कहना है कि अन्नपूर्णा भवन बनाने का प्रस्ताव जिस किया गया है, वह स्थान सही नहीं है. यदि चिन्हित स्थान पर अन्नपूर्णा भवन बनाया जाता है तो यहां से चार गांव के सैकड़ो लाभार्थियों को राशन लेने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा. इसलिए उस स्थान को बदला जाए.

इसके साथ यह भी आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान अपने घर के पास ही सभी सरकारी भवन जैसे पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय इत्यादि बनवा चुके हैं और अब अन्नपूर्णा भवन भी बनवाना चाहते हैं.ग्राम प्रधान पद के भावी प्रत्याशी मोहम्मद हसीब ने वर्तमान महिला ग्राम प्रधान कैसर जहां को 23 जुलाई को लगभग 50 लोगों को लेकर जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए.

जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कहा था कि लाभार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए राशन की दुकान का निर्माण ग्राम भंड़रा में कराया जाए. जिलाधिकारी कार्यालय से लौटने के बाद जानकारी मिलते ही वर्तमान महिला ग्राम प्रधान कैसर जहां को ग्रामीणों ने घेर लिया. ग्रामीणों का कहना था कि अन्नपूर्णा भवन वहीं बनेगा जहां पर प्रशासन ने स्वीकृति दी है.

You May Also Like

More From Author