ज्यादातर लोग हिल स्टेशन्स का ही रुख करते हैं। दिल्ली के आसपास रहने वालों को तो उत्तराखंड और हिमाचल ही सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन लगता है, लेकिन इसी वजह से इन जगहों पर सबसे ज्यादा भीड़ भी रहती है और अगर कहीं आपने लॉन्ग वीकेंड में यहां जाने का प्लान कर लिया, तब तो कई घंटे ट्रैफिक में ही गुजारने पड़ते हैं और इस दौरान यहां होटल्स भी फुल रहते हैं। जिस वजह से सही तरह से एन्जॉयमेंट नहीं हो पाती। ऐसे में हमारे द्वारा बताए गए कुछ खास जगहों पर घूमने की प्लानिंग आप कर सकते हैं। यहां अप्रैल में एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है। आइए उन जगहों के बारे में विस्तार से जानते हैं-
