‘सीएम हमारे भगवान है..’ CM Yogi पर जल चढ़ाने पहुंचे कावंड़िए,पुलिस ने रोका उंगली तोड़ी-गर्दन दबाई, बस में ठूंसा

यूपी :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर शनिवार को छात्र कावंडियें जल चढ़ाने के लिए पहुंचे थे। सुरक्षा को देखते हुए वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। विरोध करने पर उन्हें बस में बैठाकर इको गार्डेन पहुंचा दिया। उनका कहना था कि सीएम योगी उनके भगवान है और वो उनसे मिलकर जल चढ़ाना चाहते है। लेकिन, पुलिस ने उन्हें आवास के बाहर ही रोक लिया और उन्हें टांग-टांगकर बस में ठूंस दिया। आरोप है कि पुलिस ने उनकी उंगली तोड़ दी और गर्दन दबाने की कोशिश की।

बता दें कि गोंडा से निकले छात्र कांवड़िये भारी बारिश के बीच चलकर शुक्रवार देरशाम पैदल लखनऊ पहुंचे और BBD के पास एक अपार्टमेंट में उन्होंने विश्राम किया। आज सुबह 10 बजे CM आवास के पास बोतलों में सरयू का जल लेकर पहुंच गए। वो सीएम योगी को जल चढ़ाना चाहते थे।

छात्रों का कहना है कि जब कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे हैं तो हमें अपने भगवान से क्यों नहीं मिलने दिया जा रहा है। सीएम योगी हमारे भगवान है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्राइवेट स्कूलों पर कोई नियंत्रण नहीं है। वे मनमानी फीस बढ़ाते चले जा रहे हैं। इसलिए हम अपने भगवान से मिलना चाहते है ताकि फीस नियंत्रण कानून की मांग कर सकें।

छात्रों का कहना है कि वो 121 किमी चलकर आए है। उनके पैरों तले छाले पड़ गए है। वो सीएम योगी से मिलना चाहते है, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा। उनका आरोप है कि जब वो सीएम आवास के पास पहुंचे तो सभी छात्रों को उठा लिया।

उन्हें अपनी गाड़ी में भरकर इको गार्डन पहुंचा दिया। छात्रों का आरोप है कि पुलिस वालों ने उन्हें गाड़ी में मारा और उनकी गर्दन दबाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि उन्हें केवल एक बार सीएम योगी से मिलने दिया जाए।

 

You May Also Like

More From Author