आजमगढ़ में विपक्ष पर गरजे सीएम योगी : परिवारवाद ने देश को भाषा और जाति के नाम पर बांटने का किया है काम

आजमगढ़  : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकासखंड सठियांव के केरमा गांव में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने यहां से बड़े-बड़े लोगों को चुनाव जिताकर भेजा जिन्होंने सिर्फ परिवार का विकास किया। देश को भाषा और जाति के नाम पर बांटने का काम किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत आयोजित जनसभा के दौरान संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “हमने बलरामपुर में एक अपराधी को गिरफ्तार किया, जो महिलाओं की गरिमा के साथ खेलता था… हम समाज को टूटने नहीं देंगे और राष्ट्र-विरोधी, असामाजिक तत्वों को भी नष्ट करेंगे; साथ ही धरती माता की रक्षा भी करेंगे ।

उन्होंने वैदिक उद्घोष ‘माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः’ का उल्लेख करते हुए कहा कि एक सच्चा पुत्र वही है जो अपनी मां की सेवा और रक्षा करता है। इस अभियान के तहत प्रदेशवासियों ने सुबह 7 बजे से ही उत्साह के साथ पौधरोपण शुरू किया मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश में 204 करोड़ पौधे रोपित किए गए हैं। इनमें से 75 फीसदी से ज्यादा पेड़ जीवित हैं।

उन्होंने कहा आठ वर्ष पूर्व पांच करोड़ नर्सरियां थी आज वह 52 करोड़ पहुंच गई हैं। किसान अपने खेत के मेड़ पर पौधे लगाता है तो छह डालर प्रति परिवार मिलता है। एक डालर करीब 100 रुपये के आसपास होता है। योगी ने कहा निरहुआ दिनेश लाल यादव को यहां से सांसद बनाया तो आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव विश्व विद्यालय, संगीत महाविद्यालय, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे मिला। साथ ही जिले में सड़कों का जाल बिछाया गया है। एक पौधा लगाइये उसकी सेल्फी वन विभाग को भेजिए आपको पुरस्कार मिलेगा।

You May Also Like

More From Author