मुंबई. बॉलीवुड के पावर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर हाल ही में खुशियों ने दस्तक दी है। कियारा ने हाल ही में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, और अब वह अस्पताल से अपने नवजात शिशु के साथ घर लौट आई हैं। जैसे ही वह अस्पताल से बाहर निकलीं, वहां मौजूद कैमरों ने इस खास पल को कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर यह खबर और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
अस्पताल के बाहर जब कियारा और सिद्धार्थ कार की ओर बढ़ रहे थे, तब मीडिया ने उनकी एक झलक पाने के लिए उन्हें कैमरे में कैद किया। हालांकि, इस दौरान न्यू पेरेंट्स के चेहरे और बच्ची की झलक कैप्चर नहीं हुई।
बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पेरेंट्स ने 15 जुलाई को अपनी नन्ही परी का स्वागत किया है और दो दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मां और बेटी दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं।