लखनऊ : लखनऊ वालों ने तो इस बार आम प्रेम की सारी हदें पार कर दीं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तूफान की रफ्तार से वायरल हो रहा है, जिसमें ‘आम महोत्सव’ का ऐसा नजारा दिखा कि लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. महोत्सव का मंच था, आमों की सजी हुई मेजें थीं और फिर जैसे ही इशारा हुआ, लोगों ने ऐसा धावा बोला मानो आम नहीं, सोने की ईंटें बंट रही हों. वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी इस आम महोत्सव पर अपने खास रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लखनऊ के किसी हॉल में आम महोत्सव का आयोजन चल रहा है. अलग-अलग किस्मों के रसीले आम सुंदर तरीके से सजे हुए हैं, सबकुछ बड़ा गरिमामय और शांत दिखता है. लेकिन तभी माहौल अचानक ऐसा बदला कि हॉल का दृश्य किसी लूट के मैदान में तब्दील हो गया. लोग झुंड के झुंड बनाकर टेबल्स की तरफ दौड़ते हैं, एक-दूसरे को धक्का देकर आम बटोरते हैं, जैसे आखिरी आम बचा हो और घर ले जाना जिंदगी-मौत का सवाल बन गया हो.
कोई झोले में भर रहा है, कोई दुपट्टे में बांध रहा है और कुछ तो ऐसे जेब में घुसा रहे हैं जैसे मोबाइल नहीं, आम रख रहे हों. इस वायरल वीडियो ने ये साफ कर दिया है कि आम भले ही फल हो, पर हिंदुस्तान में वो भावना है. और जब भावनाएं उफान पर हों, तो कानून-कायदे भी ठेले के पीछे छूट जाते हैं.
लखनऊ का आम महोत्सव अब सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि एक ऐसा मीठा तमाशा बन गया है जिसे लोग हंसते-हंसते सोशल मीडिया पर बार-बार देख रहे हैं.