लक्ष्मन सिंह राघव/अलीगढ
Aligarh News:-बरला थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव स्थित गन्यावली रोड़ पर 26 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई! बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बीच सड़क उसको गोलियों से भून दिया! दिनदहाड़े गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचते उससे पहले ही हमलावर बदमाश युवक को मौत की नींद सुलाने के बाद मौके से फरार हो गए!
प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस समेत पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए! और तीन गोली लगने के चलते मौत के आगोश में सोए युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरते हुए! डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया!जबकि मृतक युवक के परिजनों ने रंजिशन युवक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए! पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी! पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए! आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाने पर पुलिस टीम गठित कर बाइक सवार बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है!
सीओ बरला महेश कुमार ने दिनदहाड़े हुई घटना को लेकर बताया! कि पीआरवी से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी! कि गांव गाजीपुर निवासी 26 वर्षीय युवक शिवनारायण पुत्र सवलगिरी की गनियावाली मोड़ के पास अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है!इस सूचना पर इलाका थाना अध्यक्ष पुलिस फोर्स समेत फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंच गए!फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए गए! तो वही पंचायतनामा की कार्रवाई कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा जा रहा है!आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर दी गई है!