लक्ष्मन सिंह राघव/अलीगढ
Aligarh News:-रघुनाथपुर गांव में एक परिवार के घर पर छुपे एक अपराधी को पकड़ने के लिए दबिश देने गई कोतवाली खेर पुलिस के ऊपर उक्त परिवार के लोगों द्वारा अभद्रता करते हुए। मारपीट की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। अपराधी को पकड़ने गई। पुलिस टीम के ऊपर किए गए हमले में पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। जिनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर में भर्ती करते हुए। मेडिकल परीक्षण कराया गया। पुलिस ने मौके से एक महिला समेत एक लड़की को हिरासत में लेते हुए। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर का है। बताया जा रहा है। कि एक खूंखार अपराधी के गांव के अंदर एक परिवार के घर में छुपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना पर कोतवाली खैर पुलिस टीम अपराधी को पकड़ने के लिए उसे परिवार के घर पहुंची थी। तभी पुलिस को अचानक घर के अंदर दाखिल होते हुए। देख उस परिवार की महिलाओं ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस पार्टी ने जब मारपीट का विरोध किया। तो उस परिवार के लोगों समेत महिलाओं ने उग्र होते हुए पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट करते हुए। जमकर पिटाई की गई। जिस गांव के अंदर अफरा तफरी और भगदड़ मच गई। दबंग परिवार के लोगों द्वारा पुलिस कर्मियों की पिटाई किए जाने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी।सूचना मिलते ही इलाका थाना अध्यक्ष समेत अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। और मारपीट में घायल हुए। पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए सीएचसी खैर लाते हुए। मेडिकल परीक्षण कराया गया।
वही इस मामले पर सीओ खैर वरुण कुमार सिंह ने बताया। कि मामला थाना खैर क्षेत्र से संबंधित प्रकरण है। कोतवाली खैर क्षेत्र के काम रघुनाथपुर में एक परिवार के घर में एक अपराधी के छुपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी। उक्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए। कोतवाली खैर पुलिस के द्वारा उक्त व्यक्ति के घर पर अपराधी को पकड़ने के लिए। दबिश दी गई।जिस पर उक्त परिवार के पुरुष और महिलाओं ने अपराधी को पकड़ने के लिए। घर में घुसी पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए। मारपीट कर दी। घटना का तत्काल कठोरता से संज्ञान लेते हुए। पुलिस ने एक महिला समेत एक लड़की को मौके से हिरासत में ले लिया। मामले में अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।