IPL Qualifier-1: आज फिर आमने-सामने होंगे विराट-श्रेयस, पहले क्वालीफायर में कौन बनेगा किंग?

आईपीएल-2025 का लीग दौर समाप्त हो चुका है और बारी प्लेऑफ के क्वालिफायर-1 की है। यह वह मुकाबला है, जिसमें जीतने वाली टीम को फाइनल में प्रवेश मिलेगा। गुरुवार को खेला जाने वाला क्वालिफायर-1 उन दो टीमों, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा, जिन्हें अब तक आईपीएल का खिताब नसीब नहीं हुआ है। दोनों टीमें आईपीएल के फाइनल में जरूर पहुंची हैं, लेकिन विजेता कभी नहीं बन पाईं।

इसके साथ ही इस मैच में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच भी टक्कर देखने को मिलेगी। पिछली बार जब यह दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो विराट के सेलिब्रेशन को लेकर श्रेयस उनसे भिड़ गए थे। अब आज के मैच में भी यही टक्कर देखने को मिल सकती है। इस सीजन दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आई हैं। एक मैच पंजाब ने तो एक मैच बेंगलुरु ने जीता है।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पिछली बार दोनों टीमें मुल्लांपुर में ही आमने-सामने आई थीं। आरसीबी ने मैच जीता और मैच खत्म होने के बाद कोहली पंजाब के कप्तान श्रेयस को अपने जश्न मनाने के अंदाज से चिढ़ाते दिखे थे। इस पर पॉइंट में खड़े श्रेयस कुछ कहते हुए कोहली की तरफ बढ़े।

जब हैंडशेक के लिए दोनों एक दूसरे के करीब पहुंचे तो कोहली तब भी कुछ हंसते हुए कहते दिखे। इस पर ऐसा लगा कि श्रेयस आपत्ति जता रहे हैं। उनके चेहरे पर न तो हंसी थी और वह गंभीर मुद्रा में नजर आए। इससे साफ था कि वह कोहली के जश्न मनाने के अंदाज से खुश नहीं थे। दोनों के बीच गंभीर बातचीत हुई। हालांकि, कोहली तब भी मुस्कुराते हुए दिखे थे।

You May Also Like

More From Author