पटना. केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जनरल सीट से चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि पार्टी ने प्रस्ताव दिया है कि मैं जनरल सीट से चुनाव लड़ूं, इस पर अभी और चर्चा होना बाकी है. मेरे विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पार्टी की तरफ से आया है, इस पर अभी विस्तार से चर्चा होगी.
अब ऐसे में चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सस्पेंस खत्म किया है. उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार नहीं किया है और वे जनरल सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, एलजेपी संसदीय दल की बैठक में चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव आया था, जिसे उन्होंने मना नहीं किया. वे इस प्रस्ताव को मान सकते हैं.
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के चुनाव लड़ने की खबर ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. जमुई से सांसद और चिराग के जीजा अरुण भारती ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए संकेत दिया कि चिराग सामान्य सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
इसके बाद राजधानी पटना और शेखपुरा में चिराग के स्वागत में पोस्टर लगाए गए, जिनमें उन्हें “बिहार का भविष्य” बताया गया है. शेखपुरा विधानसभा सीट से उनके चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है. गौरतलब कि कुछ दिनों पहले लोक जनशक्ति पार्टी का वह गुट जिसकी अगुवाई चिराग पासवान करते हैं उसकी संसदीय दल की बैठक हुई थी. इस बैठक में सर्वसम्मति से या फैसला लिया गया था कि चिराग पासवान को विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए.