वाराणसी : गंगा दशहरा पर काशी के घाटों पर देव दीपावली जैसा नजारा देखने को मिलेगा. दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की महाआरती होगी और दीप जलाए जाएंगे. यह नजारा यहां आने वाले लाखों पर्यटकों को धरती पर स्वर्ग जैसी अनुभूति कराएगा. दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती कराने वाली संस्था गंगोत्री सेवा समिति इसकी तैयारियों में जुटी है.
समिति से जुड़े पंडित दिनेश शंकर दुबे ने बताया कि काशी के घाटों पर हर दिन मां गंगा की आरती होती है, लेकिन साल में सिर्फ दो बार महाआरती का आयोजन किया जाता है. गंगा दशहरा के महापर्व पर दशाश्वमेध घाट पर 11 ब्राह्मणों द्वारा मां गंगा की भव्य महाआरती होगी और इस आरती में 21 कन्याएं रिद्धि-सिद्धि के रूप में मौजूद रहेंगी. 5 जून की शाम यह नजारा श्रद्धालु और पर्यटकों को घाटों पर देव दीपावली के उत्सव की अनुभूति कराएगा.
इस दिन महाआरती के साथ घाटों को दीपों से सजाया जाएगा. इसके साथ ही अष्टधातु की 108 किलो की मां गंगा की भव्य प्रतिमा के दर्शन भी इस दिन श्रद्धालु कर पाएंगे. इस प्रतिमा को खूबसूरत फूलों से सजाया जाएगा. इस महाआरती में काशी बिल्कुल अलग और अद्भुत नजर आती है.
इस मौके पर मां गंगा को 56 प्रकार की भोग अर्पित किए जाएंगे. इसके साथ ही मां गंगा को आसपास के जनपदों से आई लगभग 5000 से ज्यादा चुनरी को अर्पित किया जाएगा.