शिक्षक भर्ती पर आप ने योगी सरकार को घेरा, संजय सिंह बोले- पेपर लीक और घोटालों से उजड़ रहे युवाओं के सपने

लखनऊ : आम आदमी पार्टी  के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीबी और बेरोजगारी की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश के युवाओं की उम्मीदों से खेल रही है।

शिक्षक भर्ती के मामले में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि प्रयागराज में छात्रों का बहुत बड़ा आंदोलन चल रहा है जिसमें वह 90 हजार शिक्षकों की भर्ती की बात कर रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार कह रही है कि हमारे यहां एक लाख 93 हज़ार पद खाली हैं। सिंह ने कहा कि आदित्यनाथ सरकार का कहना था कि यह भर्तियां तीन चरण में होगी और प्रत्येक चरण में 65 हजार भर्तियां की जाएंगी, जो मार्च 2026 तक पूरी कर ली जाएगी।

सरकार के इस ट्वीट के बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई लेकिन कुछ ही समय के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के ऑफिशियल हैंडल से इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। ऐसा लगा मानो सरकार ‘गजनी मोड’ में चली गई है। कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर ही भर्ती का निर्णय लेने का दावा भी फेल हो गया है, क्योंकि केंद्र और प्रदेश दोनों ही पीछे हट चुके हैं।

उन्होंने प्रदेश के ग्रामीण और शहरी युवाओं की दशा को रेखांकित करते हुए कहा कि बेरोजगारी के चलते युवा आत्महत्या करने को मजबूर हैं। गरीब परिवार कर्ज लेकर अपने बच्चों को नौकरी की उम्मीद में बड़े शहर भेजते हैं, लेकिन योगी सरकार लगातार पेपर लीक और भर्ती घोटालों के नाम पर इन युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

You May Also Like

More From Author