भोपाल : मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का लड़कियों के पहनावे पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसा है। जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा के नेताओं की नजरें बच्चियों के कपड़ों पर क्यों होती है। जीतू पटवारी ने कहा कि 70 साल के बुजुर्ग नेता से मध्य प्रदेश की जनता क्या आशा रखती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने भी एक फिल्म के ट्रेलर में हीरोइन के कपड़ों और कपड़ों के रंग को लेकर आपत्ति जताई थी।
भाजपा नेताओं की सोच कैसी है। इस प्रकार के लोग कैसे संस्कारों से…जीतू ने कहा कि उनके बयान पर मेरे पास शब्द नहीं है, मुझे दुख होता है। क्या ये बातें भाषण में करने की हैं? क्या ये बातें सार्वजनिक करने की है? इन बातों से किसकी हंसी होती है। एक जनप्रतिनिधि देश प्रदेश और शहर का आइना होता है। इन सवाल पर हम क्या जवाब दे?
जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी के नरेंद्र सरेंडर वाले बयान पर तो सब भाजपा नेताओं को बड़ी आपत्ति है और हम मानते हैं कि होनी भी चाहिए क्योंकि पीएम का पद एक सम्मानजनक पद होता है, लेकिन पीएम का पद बड़ा होता है या भारत माता बड़ी है। उन्होंने ट्रंप का जिक्र करते हुए कहा कि ये निर्णय तो लेना पड़ेगा न।
बता दें कि मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इंदौर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कम भाषण देने की बात कही और कहा कि जैसे विदेशों में कम कपड़े पहनने वाली लड़कियों को सुंदर माना जाता है, वैसे ही कम भाषण देने वाले को पसंद किया जाता है।