अलीगढ़ : शादी में डीजे पर डांस करने को लेकर हुई जमकर मारपीट,7 घायल, दो आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़ : शादी में डीजे पर डांस करने को लेकर हुई जमकर मारपीट! अलीगढ़ के सांवरिया गेस्ट हाउस में रविवार रात एक शादी समारोह में डीजे पर डांस को लेकर घराती और बाराती आपस में भिड़ गए। इस झड़प में दुल्हन के भाई राहुल समेत सात लोग घायल हो गए।

घरातियों और बारातियों में जमकर चले लात-घूंसे। बाराती पर तमंचे की बट से हमला करने का लगाया आरोप। दुल्हन के भाई-बहन समेत आधा दर्जन लोग हुए घायल लोग।

घटना हरदुआगंज के साधु आश्रम से आई बारात के दौरान हुई। डीजे पर डांस के दौरान एक 12 वर्षीय बच्चे से धक्का लगने पर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई। मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। दुल्हन के भाई का आरोप है कि बारातियों ने तमंचे की बट से हमला किया।

इस घटना में दुल्हन के भाई-बहन और मौसी सहित सात लोग घायल हुए। मारपीट के बाद शादी समारोह को स्थगित कर दिया गया। देहली गेट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।

पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार घायलों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

You May Also Like

More From Author