बिहार : बिहार में चुनावी सरगर्मियों के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट वायरल होने के बाद चर्चा का मुद्दा बने तेज प्रताप यादव ने अपने X हैंडल पर पोस्ट लिखी है। पोस्ट में तेज प्रताप ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की फोटो पोस्ट करके एक कैप्शन लिखा है। फोटो में तेज प्रताप पिता लालू यादव की फोटो के नीचे खड़े हैं और उन्होंने कैप्शन लिखा कि अंधेरा जितना गहरा होगा, सुबह उतनी ही नजदीक होगी।
तेज प्रताप पिता की फोटो के नीचे हाथ फैलाए खड़े हैं और फोटो को देखकर ही उनकी भावनाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें कि तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मंत्री हैं। एक फोटो वायरल होने के बाद पिता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें परिवार से निकाल दिया और पार्टी से निष्कासित कर दिया। पिछले कई दिन से चल रहे विवाद के चलते परिवार और पार्टी में तनाव का माहौल है। तेज प्रताप यादव भी मामले से काफी दुखी और भावुक हैं। प्रदेश की सियासत भी गरमाई है।
“अंधेरा जितना गहरा होगा, सुबह उतनी ही नजदीक होगी।” #TejPratapYadav #Bihar #India pic.twitter.com/gAdlvZFtlb
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 9, 2025
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने 3 दिन पहले 7 जून को भी अपने X हैंडल पर एक पोस्ट लिखी थी। पोस्ट में तेज प्रताप यादव का वही अंदाज नजर आया, जिस अंदाज में वे लोगों की समस्याएं सुनते हैं। उन्होंने 2 तस्वीरें इस पोस्ट में शेयर की थीं। साथ ही कैप्शन में लिखा था कि सच्चाई के रास्ते पर चलने वाले शख्स की हमेशा जीत होती है।
इंसान को हमेशा सच की राह पर ही चलना चाहिए। सच की राह बेशक मुश्किल होती है, लेकिन जीत इस राह पर चलने वाले शख्स की ही होती है। राजा हरिश्चद्र ने भी सच की राह पर चलते हुए अपना मान सम्मान और प्रतिष्ठा खोई थी। पांडवों ने भी सच का रास्ता अपनाकर ही कौरवों को युद्ध में मात दी थी।