अलीगढ़ : सोमवार की दोपहर को गड़राना बिजली घर पर पहुंची भीड़ ने हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी। यहां रखा रिकार्ड फाड़ दिया गया। वहीं उजर्रा गांव में चेकिंग करने पहुंची बिजली टीम को लोगों ने घेर लिया। ग्रामीणों का कहना था कि बिजली आ नहीं रही और चेकिंग की जा रही है। एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में थाने में तहरीर दी गई है।
महुआखेड़ा क्षेत्र के गड़राना बिजली घर के गांव अलीपुर में कई दिनों से बिजली संकट बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जरा सा फाल्ट भी हो जाता है तो उसे सही नहीं किया जाता है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इससे भड़के लोग इकट्ठा होकर सोमवार दोपहर को बिजली घर में पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। यहां रखा फर्नीचर उठाकर इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया। जब यहां मौजूद बिजली कर्मियों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर दी।
ग्रामीणों और बिजली घर के एसएसओ के बीच नोकझोंक हुई। एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने बिजली घर में तोड़फोड़ करते हुए अभिलेख फाड़ दिए हैं। बिजली कर्मियों के साथ मारपीट की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।
इधर, महुआ खेड़ा के उजर्रा गांव में बिजली चेकिंग के लिए गई टीम के साथ भी ग्रामीणों ने अभद्र व्यवहार किया। ग्रामीणों ने न केवल चेकिंग में बाधा डाली, बल्कि टीम के साथ बदसलूकी की और उनकी मोटरसाइकिल के पार्ट्स चुराकर भाग गए। इस संंबंध में अवर अभियंता ने थाने में तहरीर तहरीर दी है।