यूपी : मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के मौके पर भाजपा सरकार अपनी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने में जुटी है। इसी क्रम में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से एक नया अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसका नाम है ‘मुसलमान मोदी के साथ’। इस विशेष अभियान का उद्देश्य मुस्लिम समुदाय, खासकर पसमांदा वर्ग को पार्टी के करीब लाना है। इस कार्यक्रम की शुरुआत 12 जून से उत्तर प्रदेश में की जा रही है, जिसमें हर जिले में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। पहले चरण का पहला सम्मेलन लखनऊ में होगा।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल सेवा, समर्पण, भाईचारे और समृद्धि के प्रतीक रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में अल्पसंख्यक समाज, विशेष रूप से पसमांदा मुसलमानों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है।
मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, राशन कार्ड योजना, और मदरसा शिक्षा का आधुनिकीकरण जैसे प्रयासों ने मुसलमानों की ज़िंदगी को बेहतर बनाया है। इसके अलावा, तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त कर मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने का काम भी इसी सरकार ने किया।
अंसारी ने जानकारी दी कि इस सम्मेलन में मदरसों के मेधावी छात्रों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर बनें और देश का नाम रोशन करें।’ उन्होंने ये भी कहा कि अब तक किसी भी सरकार ने इन छात्रों को मंच देने की कोशिश नहीं की थी।