विधानसभा चुनाव 2027 : BJP ने बनाई नई रणनीति, हारी हुई सीटों को 5 केटेगरी में बांटा, खेले की नया दांव

यूपी  :यूपी में बीजेपी ने 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर हारी हुई सीटो पर विशेष प्लान बनाया है. प्रदेश में बीजेपी ने 2022 में हारी हुई सीटो को 5 कैटेगरी में बांट दिया है. बीजेपी 2022 के विधानसभा चुनाव में जिन सीट पर दूसरे नंबर पर रही उसको A कैटेगरी में रखा गया है और यहां अभी से पन्ना प्रमुख को सक्रिय करने की योजना है.

सूत्रों के मुताबिक, 2022 के चुनावों में बीजेपी जिन सीटों पर तीसरे नंबर पर रही उसको B कैटेगरी में रखा गया है. इन सीटों पर बाकायदा संभावित प्रत्याशी के दावेदार की रिपोर्ट तैयार करने के साथ-साथ लगातार पदाधिकारियों की बैठक कराई जाएगी.

C केटेगरी में मैनपुरी, रायबरेली, आजमगढ़ जैसे जिले में आ रही विधानसभा सीट शामिल किए गए है. जहां सपा या कांग्रेस का प्रभाव पहले ज्यादा रहा है. उन सीट पर लगातार केंद्रीय पदाधिकारियों को एक्टिव रखा जाएगा.

D कैटेगरी में भाजपा ने यूपी में उन सीटो को रखा है जो 2022 में तो भाजपा हार गई थी, लेकिन उपचुनाव में जीत गयी थी। इन सीटों पर वही पदाधिकारी लगाए जाएंगे, जिनके ऊपर उपचुनाव की जीत की जिम्मेदारी थी।

E कैटेगरी में भाजपा ने अपने सभी सहयोगी दलों की हारी हुई सीटो को रखा है, जिन पर भाजपा के बड़े पदाधिकारी सहयोगी दलों के साथ मिलकर इन सीट को दिलाने में मदद करेंगे।

 

You May Also Like

More From Author