नोएडा से स्कूटी पर सवार होकर कासगंज जा रहे दंपति और दो मासूम को ट्रक ने रौंदा पत्नी की मौत तीनों सुरक्षित।

अलीगढ : लक्ष्मन सिंह राघव/ :- कासगंज क्षेत्र के गांव पपसरा निवासी रिंकू पुत्र बालक राम ने जानकारी देते बताया। कि* मैं नोएडा में मजदूरी करता हूं। मेरे बच्चों की स्कूल की छुट्टियां हो गई थी। आज सोमवार को स्कूटी पर सवार होकर नोएडा से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह गांधी पार्क क्षेत्र जीटी रोड ओवर ब्रिज के पास पहुंचा ही था। कि तभी अचानक स्कूटी फिसल गई। और पत्नी सड़क किनारे गिर गई।  पीछे से आ रहे। ट्रक ने महिला को लोन दिया। जिसकी दर्दनाक मौके पर मौत हो गई।

जानकारी मिलते ही। काफी संख्या में राहगीर व स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए। ट्रक चालक को मौके पर दबोच लिया और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची। दंपति ब बच्चों को जिला अस्पताल लेकर आई जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

You May Also Like

More From Author