टोल टैक्स पर बड़ा ऐलान, केवल इतने रुपये में मिलेगा सालभर के लिए FASTag पास, नितिन गडकरी ने किया ऐलान

नई दिल्ली  : देशभर के लोगों को बड़ी खुशखबरी म‍िली है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान क‍िया है क‍ि 15 अगस्‍त को टोल टैक्स को लेकर एक योजना शुरू की जाएगी। इस योजना से करोड़ों वाहनचालकों को बड़ी राहत मिल सकती है। इससे पहले परिवहन मंत्री ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान कहा था कि इस योजना से हर कोई खुश होगा।

इससे टोल टैक्स पर लगने वाली लंबी लाइनों की समस्या भी खत्म हो सकती है। इसके अलावा इस स्कीम के तहत सुव‍िधा दी जाएगी क‍ि 3000 रुपये का र‍िचार्ज करके साल में 200 यात्राएं कर सकते हैं।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहले भी कह चुके थे कि टोल नीति में बदलाव किए जाएंगे। अब गडकरी ने एबीपी न्यूज के इंटरव्यू में कहा कि ज्यादा से ज्यादा तीन दिन के भीतर वह टोल टैक्स को लेकर योजना का ऐलान करने वाले हैं। इस योजना से सभी लोग खुश हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरी तैयारी हो चुकी है। इसके लॉन्च होने के बाद टोल को लेकर किसी को कोई भी शिकायत नहीं होगी। जल्द ही इसका नोटिफिकेशन आएगा और ऐलान कर दिया जाएगा। उन्होंने संकेत दिए कि अब टोल को लेकर कोई विवाद नहीं होगा।

केंद्र सरकार की ओर से इस तरह की सुविधा को शुरू करने का सबसे ज्‍यादा फायदा उन लोगों को मिलेगा, जो एक राज्‍य से दूसरे राज्‍य में जाने के लिए नेशनल हाइवे और एक्‍सप्रेस वे का उपयोग करते हैं। मौजूदा व्‍यवस्‍था में लोगों को बार बार फास्‍टैग रिचार्ज करवाना होता है, जिसमें हजारों रुपये का टोल देना पड़ता है। नई व्‍यवस्‍था के लागू होने के बाद सिर्फ तीन हजार रुपये में ही लोगों को एक साल तक बिना रिचार्ज किए ही सफर करने की सुविधा मिल जाएगी। इसके अलावा टोल बूथ पर लगने वाली लाइन भी कम होगी जिससे लोगों के समय की बचत भी हो पाएगी।

You May Also Like

More From Author