मैक्स चालक ने वाइक सवार दम्पति को मारी टक्कर-दवा लेकर लौट रहे पति की मौत, पत्नी घायल; चालक फरार

अलीगढ़  : सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र के कांतापुरवा चौकापुल के पास शाम को एक चौपहिया वाहन ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर मौत हो गई। पत्नी को गंभीर चोटें आईं।

दंपती अपने छोटे बच्चे के लिए दवा लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार चौपहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पत्नी सड़क पर गिर गई।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

क्षेत्रीय कांग्रेस सांसद राकेश राठौर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद चौपहिया वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।

You May Also Like

More From Author