नई दिल्ली : देश के 4 राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. गुजरात की 2 सीट, केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब की एक-एक सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इन उपचुनाव पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. यह इसीलिए भी काफी अहम माने जा रहे हैं क्योंकि पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहले चुनाव है. इनमें सामने आएगा कि जनता किसकी तरफ जाती है.
गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग होनी है. यहां की कडी और विसावदर सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. कडी सीट पर विधायक करसनभाई पंजाबभाई सोलंकी की मृत्यु के बाद दोबारा चुनाव कराए जा रहे हैं. वहीं, विसावदर सीट पर भी भयानी भूपेंद्रभाई गंडूभाई के इस्तीफे की वजह से उपुचनाव कराया जा रहा है.
केरल की नीलांबुर सीट पर पी वी अनवर के इस्तीफे के बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं. वहीं पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर मौजूदा सदस्य गुरप्रीत बस्सी गोगी की मृत्यु की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर मौजूदा विधानसभा सदस्य नसीरुद्दीन अहमद की मृत्यु की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं.
केरल के चुनाव में कांग्रेस को काफी ज्यादा उम्मीद है. यह सीट वायनाड लोकसभा क्षेत्र के अंदर आती है. वहीं, प्रियंका गांधी की जीत के बाद से ही इस सीट पर कांग्रेस को जीत की उम्मीद है. हालांकि, पार्टी ने पहले ही इस बात को कह दिया है कि नीलांबुर के उपचुनाव 2026 के विधानसभा चुनाव का सेमी-फाइनल है.
पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद कालीगंज में उपचुनाव हो रहा है. सत्तारूढ़ टीएमसी ने महिला और अल्पसंख्यक मतदाताओं दोनों को एकजुट करने के मकसद से उनकी बेटी अलीफा अहमद को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने जमीनी स्तर के पार्टी पदाधिकारी आशीष घोष को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस-वाम गठबंधन ने काबिल उद्दीन शेख को उम्मीदवार बनाया है. तीनों पार्टियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
गुजरात में काडी और विसावदर में उपचुनाव हो रहे हैं. कडी में बीजेपी विधायक करसनभाई सोलंकी की मृत्यु के बाद सीट खाली हो गई थी. बीजेपी ने इस सीट पर राजेंद्र चावड़ा, कांग्रेस ने रमेश चावड़ा और आम आदमी पार्टी ने जगदीश चावड़ा को मैदान में उतारा है.
पंजाब की लुधियाना (पश्चिम) सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं. यह सीट आम आदमी पार्टी और खासकर अरविंद केजरीवाल के लिए काफी अहम है. इस सीट को केजरीवाल के संसद जाने का रास्ता माना जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने शहरी सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है. अरोड़ा का मुकाबला कांग्रेस से भारत भूषण आशु, बीजेपी से जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल से पारुपकर सिंह घुम्मन मैदान में उतरे हैं.