गाजियाबाद में पुलिस थाने के सामने युवक की गोली मारकर हत्या, जिसकी FIR कराने जा रहा था, उसने 4 गोलियां मारी

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में थाने में शिकायत देने आए युवक की पुलिस थाने के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. युवक जैसे ही थाने में शिकायत देकर बाहर निकला तभी बाइक पर मोंटी नाम का शख्स आ गया और उसने पुलिस के सामने ही उनके बेटे को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई, पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मृतक रवि के पिता रविंद्र शर्मा ने बताया कि वो कार से अपने बेटे के साथ दुकान से घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उन्हें अपनी भतीजी दिखाई दी, जिसे कार में बिठाने के लिए उन्होंने कार रोक दी. इसी को लेकर उनका मोंटी नाम के शख्स से विवाद हो गया. मोंटी ने उन्हें रास्ते में कार रोकने के लिए धमकाना शुरू कर दिया और कहने लगा कि रास्ते में कार क्यों खड़ी की है.

इस बात को लेकर रविंद्र और उनके बेटे का मोंटी के साथ विवाद हो गया. इस बात से मोंटी बुरी तरह भड़क गया और उसने उनके घर आकर फायरिंग कर दी. जिससे उनके परिवार के लोग बुरी तरह सहम गए. रविंद्र इसी घटना की शिकायत करने के लिए अपने बेटे के साथ मुरादनगर थाने पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी.

इस घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. नाराज लोगों ने मुरादनगर थाने के सामने शव रख कर जाम भी लगाया और पूरे थाने के बर्खास्त करने की मांग की. पुलिस ने इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

 

You May Also Like

More From Author