प्रशांत किशोर ने नीतीश, लालू,और PM मोदी पर की आलोचना ; बिहार में सार्थक बदलाव लाने में विफल रहने का लगाया आरोप

बिहार : जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव  और कांग्रेस  पर तीखा हमला किया और उन पर दशकों से राज्य में सार्थक बदलाव लाने में विफल रहने का आरोप लगाया।

वैशाली में ‘बिहार बदलाव रैली’ को संबोधित करते हुए किशोर ने कहा, “40-45 साल तक आपने कांग्रेस को वोट दिया, फिर 15 साल तक आपने लालू यादव को वोट दिया। पिछले 20 सालों से नीतीश कुमार सीएम हैं… लेकिन वैशाली के लोगों की जिंदगी नहीं बदली… अगर आप मेरे कहे अनुसार वोट करेंगे तो आपके बच्चों की शिक्षा और रोजगार की उचित व्यवस्था वैशाली में ही की जाएगी…”।

उन्होंने राजनीति में सांप्रदायिक बयानबाजी की भी निंदा करते हुए कहा, “लोगों ने हिंदू-मुस्लिम के नाम पर वोट दिया…हिंदुओं ने कहा कि पहले अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए, लेकिन आपको इंदिरा आवास नहीं मिला, स्कूल-कॉलेज नहीं मिले, हाजीपुर, वैशाली में कोई कारखाना नहीं लगा, लेकिन आपके वोट से राम मंदिर बन गया।”

इससे पहले समस्तीपुर में एक रैली में किशोर ने सरकार बनने के एक साल के भीतर सभी के लिए आजीविका का अवसर देने का वादा किया। उन्होंने कहा, “यह बिहार में दुख की आखिरी दिवाली और छठ होगी। बता दें कि जन सुराज पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भाग लेने के लिए तैयार है, जो इस साल के अंत में होने की उम्मीद है। हालांकि, भारत के चुनाव आयोग (ECI) द्वारा कोई आधिकारिक तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।

 

You May Also Like

More From Author