मायावती ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के दलित छात्रों को लेकर जताई चिंता, सीएम योगी से की खास अपील

यूपी : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कई जिलों के हजारों एससी/एसटी वर्ग के छात्रों और छात्राओं की लंबित छात्रवृत्ति को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सरकारी स्तर पर छात्रवृत्ति का समय पर निपटारा न होने से इन छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है, जिससे लोगों में भारी बेचैनी और आक्रोश व्याप्त है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, अलीगढ़ से सम्बद्ध कई जिलों के दर्जनों कालेजों के हजारों एससी/एसटी वर्ग के छात्र व छात्राओं की छात्रवृत्ति का सरकारी स्तर पर अब तक सही से समय पर निपटारा नहीं होने के कारण उनके भविष्य के अधर में लटकने के खतरे से लोगों में भारी बेचैनी व आक्रोश व्याप्त है.”

पूर्व सीएम मायावती ने लिखा-“प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन द्वारा भी इस सम्बंध में बार-बार पत्राचार के बावजूद लखनऊ स्थित समाज कल्याण विभाग स्तर पर असंवेदनशीलता व लापरवाही बरतने का परिणाम है कि लगभग 3,500 दलित छात्र व छात्राओं के शिक्षण जीवन पर भारी खतरा मंडरा रहा है.

हाल ही में मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ तौर पर कहा था कि आरक्षण संबंन्धी अनेकों मामले देश के दलितों, आदिवासियों व अन्य पिछड़े वर्गों के लोगों के सामने अभी भी ताजा हैं. जिससे स्पष्ट तौर पर इन वर्गों के साथ-साथ जन व देशहित भी प्रभावित होता है और देश की ज्वलन्त समस्यायें जनता को दुखी एवं त्रस्त व उनके जीवन को लगातार लाचार और कष्टदायी बनाती रहती हैं.

 

You May Also Like

More From Author