लखनऊ: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तर प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार सुबह बरेली पहुंचीं। जहां वह भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के 11 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।
राष्ट्रपति यहां स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में आईवीआरआई के 11वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपाधि व पुरस्कार वितरण करने के बाद समारोह को संबोधित करेंगी। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली पहुंचने पर मुर्मू का स्वागत किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पावन ‘रामगंगा’ की निर्मल धारा से अभिसिंचित ‘नाथ नगरी’ बरेली में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन!” उन्होंने इसी पोस्ट में मुर्मू को गुलदस्ता देकर स्वागत करते हुए अपनी तस्वीर भी साझा की है।
पावन ‘रामगंगा’ की निर्मल धारा से अभिसिंचित ‘नाथ नगरी’ बरेली में मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!@rashtrapatibhvn pic.twitter.com/g1UAWHVfrP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 30, 2025
जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर राष्ट्रपति के दौरे की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए 61 मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें बरेली सहित मंडल के अन्य जिलों के अधिकारी भी शामिल हैं। सभी अधिकारी सुबह 6 बजे से अपने-अपने स्थानों पर तैनात हैं।
राष्ट्रपति को परोसे जाने वाले खाद्य व पेय पदार्थों की जांच के लिए एफएसडीए की टीम तैनात की गई है। वहीं आयोजन स्थल से लेकर एयरबेस तक सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है।