अलीगढ़ : यूपी के जिला अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क इलाके के जीटी रोड़ पर सोमवार देर रात्रि एक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना पर इलाका पुलिस के अलावा दमकल टीम मौके पर आ गई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।
लेकिन जब तक लाखों रुपए का माल आग में जलकर राख हो चुका था। घटना से इलाके में काफी देर तक खलबली का माहौल बना रहा। बी दास कंपाउंड में रहने वाले आदेश महाजन कपड़े का कारोबार करते हैं। छर्रा अड्डा रेलवे पुल के पास महाजन फोम के नाम से उनकी दुकान है।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की तरह सोमवार की शाम दुकान बंद कर वह घर चले गए। इसके बाद देर रात अचानक दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देख आस पास रहने वाले लोगों को अनहोनी घटना होने का शक हुआ। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। भीषण आग का नजारा देख लोगों में खलबली मच गई।
लोगों ने घटना की खबर कंट्रोल रूम को दी। इलाका पुलिस के अलावा दमकल की तीन गाड़ियां मोके पर पहुंच गई । दमकल अधिकारी ने बताया शार्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। करीब आधा घण्टे में आ पर काबू पा लिया गया।
उधर, दुकान मालिक ने बताया कि आग से कम से कम 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दुकान के अंदर गद्दा, कुर्सी, कम्बल आदि ( हेंडलूम का पूरा सामान ) रखा था।