देशभर से एक ही आवाज आ रही कि बार बार चुनाव से मिले छुटकारा- ईश कुमार राणा

पानीपत : बार-बार होने वाले चुनाव देश की प्रगति और विकास में बाधा हैं। इससे न केवल सरकारी खर्च बढ़ता है, बल्कि सुरक्षा, प्रशासन और संसाधनों पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ता है। ईश कुमार राणा ने तहसील कैंप स्थित ए वन पब्लिक स्कूल में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए यह वक्तव्य दिया।उन्होंने कहा कि देशभर से एक ही आवाज आ रही कि बार बार चुनाव से छुटकारा मिलना चाहिए। यही सही समय है कि एक राष्ट्र एक चुनाव के पक्ष में फैसला हो।

ईश कुमार राणा ने कहा कि जो विषय देश हित में होता है, भाजपा उक्त विषय को पूरे मनोभाव से आगे बढ़ाती है। केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने देश के लोगों की भावनाओं के अनुरूप देश के पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में इस विषय पर कमेटी बनाई। देशभर से एक ही आवाज आ रही है कि देश के विकास की गति बनाए रखने और संसाधनों की बचत के लिए किसी भी तय निश्चित अवधि में एक बार ही चुनाव होने चाहिए । बार बार चुनाव के कारण लगने वाली आदर्श आचार सहिता से विकास कार्यों में बाधा आती है। उन्होंने कहा कि बार बार चुनाव प्रबंधन में टैक्सपेयर की गाढ़ी कमाई और संसाधन की अनावश्यक खपत होती है।

ईश कुमार राणा ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से नीतियों में अधिक निश्चितता आएगी। बार-बार चुनाव होने से अनिश्चितता का माहौल बनता है और इससे नीतिगत निर्णय प्रभावित हो सकते हैं।चुनावों के एक साथ होने से आर्थिक स्थिरता और विकास में वृद्धि होगी, जिससे व्यवसाय प्रतिकूल नीतिगत परिवर्तनों के भय के बिना निर्णय लेने में सक्षम होंगे।

उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र ,एक चुनाव नीतिगत निष्क्रियता को रोकता है और शासन पर ध्यान केंद्रित बढ़ाता है। ईश कुमार राणा ने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार और छोटी सरकार यानी शहर या गांव की सरकार के चुनाव एक समय होते हैं तो लोगों को बार बार लगने वाली आचार संहिता से निजात मिलेगी, सरकारी खर्च कम होगा, सरकारी मशीनरी को विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में ज्यादा समय मिलेगा। सामाजिक सौहार्द अच्छा रहेगा।

ईश कुमार राणा अध्यापकों को इंगित करते हुए ने कहा कि आप समाज में बुद्धिजीवी की श्रेणी में माने जाते हैं। आपकी बात को समाज में ध्यान से सुना जाता है। इसलिए लोगों को एक राष्ट्र और एक चुनाव के फायदे बताएं और इस मुहिम को देश हित में आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम में पहुंचने पर विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश बत्रा और अध्यापकों ने ईश कुमार राणा का जोरदार स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।।

कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापकों और छात्र मौजूद रहे। छात्रों ने भाजपा जिला संयोजक के वक्तव्य पर जोरदार तालियों से अपना समर्थन दिया।कार्यक्रम में युवाओं छात्रों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। कार्यक्रम क़ी अध्यक्षता करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल राजेश बत्रा नें आश्वासन दिया क़ी स्कूल के अध्यापक, अध्यपिकायां तथा छात्र इस राष्ट्र हित क़ी मुहीम मे बढ़ चढ़ करयोगदान देंगे। उन्होंने कहा क़ी स्कूल स्कूल एक हस्ताक्षर अभियान भी चलायेगा।

वशिष्ठ अथिति भाजपा जिला मीडिया प्रमुख ओम दत्त आर्य नें प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने का आह्वान किया। समाज सेवी कमल गंभीर नें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया। भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रसिद्ध पत्रकार हुकम चंद मेहता नें भी एक राष्ट्र एक चुनाव का महत्व बताया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से वीणा, प्रियंका, पलक, सुषमा, जसप्रीत, रजनी, काजल तथा कविता बत्रा मौजूद रहीं।

You May Also Like

More From Author