अलीगढ़ : लोधा थाना रोरावर के गांव नौगवां निवासी मजदूर सलीम,नईम,आजाद,सरताज,फज्जू,मेंहदी,अजहर,तालिम,रिजाक,अहजाद,अलामुद्दीन आदि मजदूर शुक्रवार को थाना रोरावर पहुंचे उन्होंने शिकायत की कि सलाउद्दीन व अलाउद्दीन ठेकेदार हैं। उन्होंने मजदूरी के एक माह से रुपये नहीं दिये हैं। किसी के चार हजार किसी के छः हजार किसी के पंद्रह सौ तो किसी के साढे सात हजार रुपये बाकी हैं।
प्रभारी ने बताया कि ठेकेदार को बुलाया गया था ढेकेदार ने कहा है। कि उपर से रुपये नहीं मिले हैं रुपये मिलते ही सभी का रुपया दे दिया जायेगा।