बिहार : बिहार में कांग्रेस द्वारा बांटे जा रहे सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर वाले फेक वीडियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले को लेकर बंगलुरु में शिकायत दर्ज कराई गई है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी. प्रवक्ता ने ये भी बताया कि इस मामले में अन्य दूसरे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा ‘राहुल गांधी जी की तस्वीर का गलत इस्तेमाल करके Fake वीडियो बनाने के खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है. अभी औरों के ख़िलाफ़ भी एक्शन लिया जा रहा है’. इसके साथ ही उन्होंने FIR की कॉपी भी शेयर की है.
राहुल गांधी जी की तस्वीर का गलत इस्तेमाल करके Fake वीडियो बनाने के खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है
अभी औरों के ख़िलाफ़ भी एक्शन लिया जा रहा है pic.twitter.com/up42Z3GqJK
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 6, 2025
दरअसल अखिल भारतीय महिला कांग्रेस द्वारा बिहार में एक विशेष अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत 5 लाख महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड वितरित किए जाएंगे. इन सेनेटरी पैड के पैकेट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर छपी है. इसमें ‘नारी न्याय, महिला सम्मान’ का स्लोगन लिखा हुआ है. सेनेटरी पैड के पैकेट पर जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को 2,500 रुपए प्रति माह दिए जाने का वादा किया गया है.
बिहार में कांग्रेस द्वारा बांटे जा रहे सेनेटरी पैड को लेकर इस तरह के वीडियो वायरल किए गए जिसमें पैड के अंदर राहुल गांधी की तस्वीर छपी थी. कांग्रेस इसे फेक बता रही है. कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए ‘राहुल गांधी जी की तस्वीर का गलत इस्तेमाल करके Fake वीडियो बनाने के खिलाफ दूसरी FIR हैदराबाद में दर्ज हुई.