पटना:बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में ढाई गुना की वृद्धि कर राज्य में नि:शक्त वृद्धों, विधवाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त कर दी है। सरकार के इस फैसले से राज्य के कुल एक करोड़, 11 लाख, 22 हजार, 825 नि:शक्त पेंशनधारियों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत अब 400 रुपए की जगह प्रतिमाह 1100 रुपये के पेंशन का भुगतान किया जाएगा। पेंशन की बढ़ी हुई दर का भुगतान जून महीने से शुरू कर दिया गया है और जुलाई माह के पेंशन में उन्हे बढ़ी हुई राशि का भुगतान किया जाएगा।
सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत नि:शक्त लोगों को इस तरह की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के मामले में बिहार अब देश के उन राज्यों में शुमार हो गया है, जहां एक करोड़, 11 लाख 22 हजार से भी अधिक लोगों को हर महीने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन के रूप में 1100 रुपये की राशि प्रदान की जा रही है।
सरकार के इस निर्णय से बिहार को अब सालाना 9202.84 करोड़ रुपये के अतिरिक्त वित्तीय बोझ का वहन करना होगा। समाज कल्याण विभाग के सामाजिक सुरक्षा निदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत पुराने पेंशन की दर पर बिहार सरकार को प्रतिवर्ष कुल 5479.29 करोड़ रुपये के वित्तीय बोझ का वहन करना पड़ता था।
जिसमें 1438.72 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा और 4040.58 करोड़ रुपये का वहन बिहार सरकार को करना पड़ता था। बढ़े हुए पेंशन दर से यानी 400 रुपये की जगह 1100 रुपये का भुगतान किए जाने से इन सभी पेंशन योजनाओं पर अब कुल 14682.13 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ बिहार सरकार को उठाना पड़ेगा। जिससे राज्य सरकार को सालाना 9202.84 करोड़ रुपये के अतिरिक्त वित्तीय बोझ का वहन करना होगा।