एक बुजुर्ग व्यक्ति की सड़क पर रोड़ी पड़े होने से बाइक फिसल जाने से हुआ घायल।

बुलंदशहर  : बुलंदशहर के खुर्जा में अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कैलाश अस्पताल के पास तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी।  गांव नगला शेखू निवासी 70 वर्षीय देवी सिंह के रूप में हुई है। वे शाम के समय गांव से बाहर हाईवे पर गए थे। इसी दौरान बाइक सवार राशिद ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक राशिद भी घायल हो गया।

राहगीरों ने दोनों घायलों को कैलाश अस्पताल पहुंचाया। देवी सिंह को जब परिजन उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाने लगे, तभी उनकी मौत हो गई। बाइक चालक राशिद का इलाज जारी है। वह मेरठ के बड़ा मवाना का रहने वाला है।

थाना खुर्जा देहात प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 

You May Also Like

More From Author