यूपी : उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें भगवान को शामिल करते ही लोग अपनी समस्या भूल गए और जयकारा लगाने लगे। वीडियो योगी आदित्यनाथ की सरकार में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का है, जो सूरापुर के दौरे पर थे।वीडियो को आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक्स पर साझा किया है। वीडियो में लोग मंत्री को बिजली समस्या बता रहे हैं, तभी वे ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाकर वहां से निकल जाते हैं।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक-एक कर लोग बोलना शुरू करते हैं. कोई कहता है, “मंत्री जी, 24 घंटे बिजली का वादा किया था, लेकिन हकीकत में 3 घंटे भी नहीं मिल रही.” कोई जोड़ता है, “पूरा व्यापारी वर्ग परेशान हो गया है, कुछ कीजिए.” चेहरे पर दुख, आवाज में शिकायत और दिल में झुलसती गर्मी साफ झलकती है.
मगर इस पूरी फरियाद के बीच मंत्री जी का रवैया ऐसा रहा मानो उन्होंने कुछ सुना ही नहीं. लोग बोलते रहे, मंत्री जी चुप रहे. लेकिन जब शिकायतें थमने का नाम नहीं लेतीं, तो बिजली की बातों के बीच अचानक मंत्री जी का मूड बदलता है. वो एकाएक जोर-जोर से “जय श्री राम” के नारे लगाने लगते हैं. जनता चौंकती है, लेकिन फिर कुछ पल में वही भी नारे लगाने लगती है. शायद आदत है, शायद दबाव या शायद बस उम्मीद की आखिरी लौ बचाने की एक कोशिश.
यह दृश्य इतना प्रतीकात्मक है कि शब्द कम पड़ जाएं. लोग बिजली की कमी का रोना रो रहे हैं और उन्हें जवाब में मिल रहा है धार्मिक नारों का शोर. कुछ ही देर में मंत्री जी कार में बैठते हैं, हाथ हिलाते हैं और वहां से निकल जाते हैं. पीछे रह जाती है वही अधूरी उम्मीद, अधूरी बिजली और नारे लगाने की थकान. वीडियो को लेकर अब यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो एडिटेड हो सकता है तो वहीं कुछ इसे प्रशासन का निकम्मापन बता रहे हैं.