खेरेश्वर धाम पर कांवड़ चढने में चंद घंटे बाकी हैं मगर दलदल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है

खेरेश्वर : प्रशासन द्वारा खेरेश्वर धाम के बराबर बनी मार्केट के सामने पानी हटाने के बजाय मिट्टी को खुदवा दिया गया फिर दुकानों के टिनशैड व फर्श उखड़वाकर नाले में जमी कीचड़ को दुकानों के बाहर डाल दिया जिससे दलदल की स्थिति पैदा हो गयी जिससे सभी दुकानदारों में रोष व्याप्त है।

You May Also Like

More From Author