खेरेश्वर : प्रशासन द्वारा खेरेश्वर धाम के बराबर बनी मार्केट के सामने पानी हटाने के बजाय मिट्टी को खुदवा दिया गया फिर दुकानों के टिनशैड व फर्श उखड़वाकर नाले में जमी कीचड़ को दुकानों के बाहर डाल दिया जिससे दलदल की स्थिति पैदा हो गयी जिससे सभी दुकानदारों में रोष व्याप्त है।
