अलीगढ़ :–निर्माणाधीन मकान में हादसा, मकान मालिक समेत आधा दर्जन लोग हुए घायल। लेंटर का जाल बांधते वक्त, आँधी में उड़ा जाल। लेंटर का जाल बांधते वक्त आँधी में गिरा।
आधा दर्जन घायलों को उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया। अलीगढ के दादों थाना क्षेत्र के समेना गांव की घटना।