कोर्टरूम बना फोटोशूट सेट! राहुल गांधी के साथ कोर्ट में ‘जज साब’ ने ली सेल्फी -वकीलों की हरकत पर मचा बवाल

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को मंगलवार को मानहानि के एक मामले में जमानत मिल गई। ये मामला उनकी 2022 की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना को लेकर की गई एक टिप्पणी से जुड़ा है, जिसमें राहुल गांधी ने लखनऊ कोर्ट पहुंचकर सरेंडर किया। इसके बाद एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट आलोक वर्मा ने 20 हजार रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही रकम की जमानत राशि पर उन्हें जमानत दे दी। मामले की अगली सुनवाई अब 31 अगस्त 2025 को होगी।

वहीं, जमानत मिलने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स  पर राहुल गांधी की एक तस्वीर भी वायरल हो गई। इस तस्वीर में काला कोट पहने एक शख्स, कोर्ट के अंदर ही राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए। तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि सेल्फी ले रहे शख्स कोई और नहीं, बल्कि मामले की सुनवाई करने वाले जज हैं। देखिए

एक्स पर कई हैंडल ने इसी दावे के साथ यह तस्वीर शेयर की। यहां तक कि बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी तस्वीर को पोस्ट कर यही दावा किया है। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन, सच्चाई वो नहीं है जो सोशल मीडिया पर बताई जा रही है। तस्वीर में राहुल गांधी के साथ नजर आ रहे शख्स मामले की सुनवाई करने वाले जज नहीं, बल्कि एडवोकेट सैयद महमूद हसन हैं।

You May Also Like

More From Author