पीएम मोदी ने बिहारवासियों को दी बड़ी सौगात; कहा- बनाएंगे नया बिहार, आरजेडी-कांग्रेस कभी रोजगार नहीं दे सकती,

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छठी बार मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचकर बिहारवासियों को 7200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत माता की जयकारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत की. वहीं पीएम मोदी ने सावन महीने में सोमेश्वर नाथ बाबा को प्रणाम किया.

वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने बिहार के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चंपारण की धरती ने इतिहास बनाया है. आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी को इसी धरती ने राह दिखाई. वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस कभी रोजगार दे ही नहीं सकती है. ये लोग परिवारवाद से बाहर ही नहीं आ सकते हैं.

वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम नीतीश की खूब तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा और NDA का विजन है, जब बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा और बिहार तब आगे बढ़ेगा जब यहां का युवा आगे बढ़ेगा। हमारा संकल्प है – समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार! बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें, इसके लिए बीते वर्षों में यहां तेजी से काम हुआ है.

नीतीश जी की सरकार ने यहां लाखों युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सरकार में नियुक्ति भी दी है और नीतीश जी ने अभी बिहार के नौजवानों के रोजगार के लिए नए निश्चय भी लिए हैं. केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दे रही है. पीएम मोदी ने कहा कि अब इसी धरती से नया बिहार बनेगा. पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार में 7 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी मोतिहारी जनसभा में एक शख्स द्वारा बनाई गई राम मंदिर की कलाकृति को देखकर अत्यंत प्रसन्न हो गए. यहां एक नौजवान पूरा राम मंदिर बनाकर ले आया है. क्या भव्य काम किया है भई. मुझे लगता है वो मुझे भेंट करना चाहते हैं. मैं मेरे एसपीजी के लोगों को भेजता हूं. आप उसमें अपना नाम पता लिख देना. मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा. मैं आपका बहुत आभारी हूं, जहां सीता माता का भजन होता है वहां आप मुझे राम मंदिर की कलाकृति दे रहे हैं.

 

You May Also Like

More From Author