यूपी : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और संभल से विधायक इकबाल महमूद ने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है, जो अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक ने दावा किया कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की जगह अब असामाजिक तत्वों की संख्या बढ़ गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन यात्रियों के नाम पर कुछ लोग कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं और जगह-जगह तोड़फोड़ कर रहे हैं।
विधायक इकबाल महमूद ने कहा, “कांवड़ यात्रा में अब शिवभक्त कम और गुंडे-मवाली ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। जगह-जगह तोड़फोड़ की जा रही है। इनकी शक्लों से भी गुंडागर्दी झलकती है। सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों को तुरंत जेल भेजा जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।”
उन्होंने आरोप लगाया कि यह यात्रा अब अपनी धार्मिक और आध्यात्मिक गरिमा से भटक चुकी है। यह लोग अच्छे काम के नाम पर निकलते हैं, लेकिन रास्ते में जो व्यवहार किया जा रहा है, वो अच्छा नहीं है। ऐसे लोग पुण्य नहीं, बल्कि पाप के भागी बन रहे हैं। यह नर्क को प्राप्त होंगे।
विधायक ने इस अवसर पर सरकार को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि शासन-प्रशासन ऐसे लोगों पर ढिलाई बरत रहा है। उन्होंने योगी सरकार से मांग की कि कांवड़ यात्रा की आड़ में गुंडागर्दी करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।