नई दिल्ली: राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ दिखावा करते हैं और उनमें कोई ठोस बात नहीं है. नई दिल्ली में आयोजित कांग्रेस के भागीदारी न्याय सम्मेलन में राहुल ने यह बात कही. उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि देश की राजनीति में सबसे बड़ी समस्या क्या है. इस पर भीड़ से आई एक आवाज का जवाब देते हुए राहुल ने कहा, “नरेंद्र मोदी कोई बड़ी समस्या नहीं हैं.”
राहुल ने आगे कहा कि वह पीएम मोदी से दो-तीन बार मिल चुके हैं और उन्हें लगता है कि मीडिया ने मोदी को जरूरत से ज्यादा तवज्जो दी है. उन्होंने कहा, “मैंने पहले उनसे मुलाकात नहीं की थी, लेकिन अब 2-3 बार मिलने के बाद मुझे समझ आ गया है कि वो सिर्फ दिखावा हैं. उनमें कोई बात नहीं है. पूरा शो हैं..उनमें दम नहीं है”
राहुल गांधी ने इस मौके पर अपनी एक गलती का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के हितों की रक्षा के लिए उतना काम नहीं किया, जितना करना चाहिए था. 2004 से राजनीति में सक्रिय राहुल ने कहा, “मैंने 21 साल की राजनीति में पीछे मुड़कर देखा तो मुझे लगा कि मैंने ओबीसी के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किए.”
उन्होंने बताया कि उस समय उन्हें ओबीसी के मुद्दों की पूरी समझ नहीं थी. अगर उन्हें उनके इतिहास और समस्याओं की गहराई का अंदाजा होता, तो वह पहले ही जाति जनगणना करवा लेते. राहुल ने इसे अपनी निजी गलती बताया, उन्होंने कहा, “यह मेरी गलती थी. मैं इसे सुधारने जा रहा हूं.”