सिग्नल तोड़कर कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, फिर की ताबड़तोड़ गोलीबारी; दिन-दहाड़े फायरिंग से दहल उठा इलाका

यूपी : अलीगढ़ के सिविल लाइंस इलाके में जामिया उर्दू रोड पर सोमवार दोपहर स्कूटी सवार बिल्डर जुल्फिकार उर्फ लाडले खां  पर बुलट सवार दो हमलावरों ने गोलियां बरसा दीं। उन्हें चार गोलियां लगीं हैं। उन्हें गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। परिवार वालों का कहना है कि वह कोचिंग गई बेटी को लेने जा रहे थे।

घटना के मूल में रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने देर शाम दोनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ जारी है। मूल रूप से छर्रा कोठी मोहल्ला के निवासी पेशे से बिल्डर लाडले खां परिवार के साथ सिविल लाइंस क्षेत्र के मेडिकल रोड पर स्थित रिफा पैलेस में रहते हैं।

उनकी जकरिया मार्केट पर दवा की दुकान भी है। सोमवार दोपहर करीब 1:45 बजे वे जामिया उर्दू के पीछे की मस्जिद से नमाज पढ़कर स्कूटी पर सवार होकर बेटी को लेने कोचिंग सेंटर जा रहे थे। तभी एडीएम कंपाउंड के सहारे पहुंचते ही पीछे से आए बुलट सवार दो हमलावरों ने उन्हें स्कूटी में टक्कर मारकर रोका।

फिर पहली गोली पीछे से पीठ में मारी। इसके बाद उन्हें ताबड़तोड़ तीन गोलियां और मारी गईं। साथ में दो राउंड हवाई फायर भी किए गए। मौके पर कुल छह राउंड फायर हुए। हमले में दो गोली पेट-सीने पर, एक कनपटी पर व एक सीधे बाजू में लगी।

अलीगढ़ में एडीएम कंपाउंड के पास स्कूटी सवार बिल्डर पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं हो सकी, क्योंकि एडीएम कंपाउंड की तरफ लगे एएमयू के सीसीटीवी कैमरे चालू नहीं थे। इससे यूनिवर्सिटी की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।

You May Also Like

More From Author