Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया ने हाल ही में जब दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया, तो एक खिलाड़ी दर्शक दीर्घा में बैठकर टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रहा था। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल थे। चहल पिछले साल T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेले थे। तब से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। चहल अब IPL 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। इससे पहले चहल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
