इस बार की होली कई मायनों में अहम हैं. उसका कारण भी है. एक तो लोगों को एक लंबा वीकेंड छुट्टियों का मिला है. भारत की इकोनॉमी के लिए भी कई तरह की खुशियां आई हैं. जहां महंगाई के आंकड़े कम देखने को मिले हैं. जिसमें खाद्य महंगाई में बड़ी गिरावट देखी गई है. वहीं दूसरी ओर आरबीआई ने ब्याज दरों में भी फरवरी के महीने में कटौती देखने को मिली थी, जोकि देश की इकोनॉमी के लिए बेहतर संकेत हैं. इसके अलावा सरकार ने 12 लाख तक की सालाना कमाई को टैक्स फ्री करने के ऐलान के बाद सिर्फ देश के करोड़ों लोगों को ही राहत नहीं दी है, बल्कि देश की इकोनॉमी को एक नया बूस्ट देने का प्रयास किया है.
