क्या BJP को मिल गई नई ‘शीला दीक्षित’, कितनी अलग होगी रेखा सरकार?

दिल्ली की सियासत में बीजेपी दूसरी बार सत्ता में आई है. मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता के रूप में दिल्ली को एक बार फिर महिला नेतृत्व हासिल हुआ है. रेखा दिल्ली की ओवरऑल चौथी और लगातार दूसरी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं. दिल्ली को पहली महिला सीएम देने का श्रेय बीजेपी को ही जाता है, जब पार्टी ने अक्टूबर 1998 में साहिब सिंह वर्मा की जगह सुषमा स्वराज को मुख्यमंत्री बनाया था. सुषमा स्वराज को सीएम के तौर पर बेहद कम वक्त मिला और आखिरकार शीला दीक्षित ने उनसे दिल्ली में फुल टर्म सीएम बनने का मौका छीन लिया था. अब फिर से बीजेपी ने रेखा गुप्ता के रूप में महिला सीएम दिया है.

You May Also Like

More From Author