Asian Women’s Kabaddi Championship 2025: टीम इंडिया पांचवीं बार बनी चैंपियन, फाइनल में ईरान को हराकर जीता खिताब

भारतीय टीम ने एशियन महिला कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीत लिया है. 8 मार्च को हुए फाइनल में भारत ने मेजबान टीम ईरान के खिलाफ 32-25 से जीत हासिल की. इसके साथ ही टीम इंडिया पांचवीं बार इस टाइटल को अपने नाम कर चुकी है. 8 साल के अंतराल के बाद इस टूर्नामेंट का छठा एडिशन 6 से 8 मार्च के बीच ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित किया गया था. इससे पहले साल 2017 में इसे खेला गया था. तब भारत ने फाइनल में साउथ कोरिया को मात देकर फिर से इस टूर्नामेंट का चैंपियन बना था. यानी भारतीय टीम मौजूदा ट्रॉफी जीतने के साथ अब तक आयोजित 6 में से 5 खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं साउथ कोरिया की टीम ने 2016 में इस खिताब को जीता था.

You May Also Like

More From Author