‘नादानियां’ से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर की तरह बॉलीवुड के एक और ‘स्टार किड’ ने थिएटर की जगह नेटफ्लिक्स जैसे इंटरनेशनल ओटीटी प्लेटफार्म से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की है. ‘नादानियां’ देखकर ये लगता है कि उनका ये फैसला बिल्कुल सही है. क्योंकि ‘नादानियां’ धर्म प्रोडक्शन की बनाई गई वो फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स के लिए परफेक्ट है. नेटफ्लिक्स पर लव स्टोरीज देखने वाला एक अलग ऑडियंस है और उनके लिए ‘नादानियां’ एक सही फिल्म है. हां, ये फिल्म अगर थिएटर में रिलीज होती, तो शायद ये मामला अलग होता. लेकिन करण जौहर ने अपने ‘इग्गी’ के लिए एक सही फैसला लिया है.
