बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमेट’ बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में जॉन के साथ सादिया खतीब और कुमुद मिश्रा अहम किरदारों में नजर आए हैं। लेकिन जॉन की ये फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘द डिप्लोमेट’ ने पहले दिन महज 4 करोड़ रुपयों का ही कलेक्शन कर पाया है।
-
अब दूसरे दिन देखना होगा कि फिल्म कितनी कमाई कर पाती है। इस फिल्म ने पहले दिन मेकर्स को निराश किया है। अब ये फिल्म वीकेंड के भरोसे है और वीकेंड पर अच्छी कमाई करने की उम्मीद है।
- बता दें कि जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘द डिप्लोमेट’ को शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में जॉन के साथ 28 साल की हीरोइन सादिया खतीब नजर आई हैं। सादिया खतीब की भी ये तीसरी फिल्म है जो लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है। इससे पहले सादिया ने ‘शिकारा’ से डेब्यू किया था।