भारत भर के सिनेमाघरों में फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ फिल्म रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म 2000 के दशक की शुरुआत में मालेगांव फिल्म उद्योग का निर्माण करने वाले लोगों के जीवन के बारे में है। इस फिल्म में नासिर शेख, फिरोज, अकरम खान और शफीक शेख जैसे लोगों की अनसुनी कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में शफीक शेख नाम का एक किरदार दिखाया गया है, जो असल जीवन से इंस्पायर्ड है। असल लाइफ में भी शफीक शेख एक एक्टर थे, जिन्होंने अपनी फिल्म के प्रीमियर पर मूवी देखते-देखते दम तोड़ दिया। इन्हें आखिर क्या हुआ था और कैसे इनकी मौत हुई चलिए आपको बताते हैं।
