बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत अब तक अपने करियर में 91 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। लेकिन अपने काम से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली राखी सावंत इन दिनों इस्लाम परस्त हो गई हैं। रमजान के महीने में राखी का अल्लाह के प्रति डिवोशन भी देखने को मिला है। बीते दिनों राखी ने उमराह करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। अब राखी सावंत लगातार इस्लाम को प्रमोट कर रही हैं। इतना ही नहीं राखी अपने इंस्टाग्राम पर इस्लाम की तारीफ करते हुए खूब तारीफ कर रही हैं।
