ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में हुआ लेकिन इससे पाकिस्तान टीम और उनके देश को कुछ खास फायदा नहीं हुआ। उल्टा घनघोर बेइज्जती का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। इससे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपने घर में आलोचना का सामना करना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB को उस समय एक और बड़ा झटका लगा जब टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इससे फाइनल मैच की मेजबानी भी पाकिस्तान से छिन गई और खिताबी मुकाबला लाहौर की बजाय दुबई में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराते हुए 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
